माँ दुर्गा का आशीर्वाद सभी के ऊपर सदैव बना रहे :- दुर्गेश शर्मा


गंगापुर सिटी|शारदीय नवरात्रि के अवसर पर जिला गंगापुर सिटी के मां अंबे सेवा समिति नवीन स्कूल के पास नसिया कॉलोनी गंगापुर सिटी में सप्तम दिवस की पूजा अर्चना की गई । आज की पूजा कुहू इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक एवं भाजपा नेता डॉ हेमंत शर्मा एवं सर्व ब्राह्मण महासभा के युवा अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा भगवती द्वारा की गई । इसी बीच डॉ हेमंत शर्मा ने बताया कि आज शारदीय नवरात्रि का सप्तम दिवस है ,नवरात्र के सातवें दिन माता पार्वती के उग्र स्वरूप यानी मां कालरात्रि की पूजा की जाती है एवं मां कालरात्रि का पूजन रात्रि के समय बहुत शुभ माना जाता है. मां कालरात्रि को साहस की देवी कहा गया है, जीवन की हर समस्या को पलभर में हल करने की शक्ति प्राप्त करने के लिए मां कालरात्रि की पूजा महत्वपूर्ण मानी गई है ,इसी बीच दुर्गेश शर्मा भगवती ने बताया कि शुंभ, निशुंभ के साथ रक्तबीज का विनाश करने के लिए देवी ने कालरात्रि का रूप धारण किया था. देवी कालरात्रि का रंग कृष्ण वर्ण है, इसलिए इनका नाम कालरात्रि है. गधे पर विराजमान देवी कालरात्रि के तीन नेत्र हैं. मां की चार भुजाओं में खड्ग, कांटा (लौह अस्त्र) सुशोभित है. गले में माला बिजली की तरह चमकती है. इनका एक नाम शुभंकरी भी है ।इसी बीच आरती में भाजपा नेता डॉ हेमंत शर्मा , दुर्गेश शर्मा भगवती ,गजेंद्र वल्लभ भारद्वाज , राहुल नरुका , वीरू बजाज , प्रकाश बाबूजी एवं माँ अम्बे सेवा समिति के सदस्य एवं भक्त शामिल थे|

यह भी पढ़ें :  एमबीडी महाविद्यालय कुशलगढ़ में नैक पीयर टीम ने महाविद्यालय की गुणात्मक मूल्यांकन करने के लिए विजिट किया


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now