महापौर एवं जिलाधिकारी ने मेधावी छात्रा को टैबलेट,प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर किया सम्मानित


प्रयागराज। प्रदेश में सभी बोर्डों द्वारा संचालित वर्ष 2024 की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के राज्य स्तर पर योग्यता क्रमांक 01 से 10 तक के मेधावी छात्र, छात्रओं जिसमें योग्यता क्रमांक 01 से 5 तक के अंतर्गत आने वाले मेधावी बच्चों को लखनऊ में मुख्यमंत्री द्वारा एवं योग्यता क्रमांक 06 से 10 तक के अंतर्गत आने वाले मेधावी बच्चों को उनके जनपदों में सम्मानित किया गया। इसी क्रम में कैंब्रिज हाई स्कूल एंड कॉलेज शंकरगढ़ प्रयागराज की बालिका अंशिका द्विवेदी पुत्री आशुतोष द्विवेदी को कक्षा 10 सन 2024 की बोर्ड परीक्षा में संपूर्ण उत्तर प्रदेश में 09 वां स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष्य में शनिवार को डीएम कार्यालय में प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी , जिला अधिकारी नवनीत चहल, डीआईओएस पी एन सिंह ने राज्य सरकार द्वारा ट्रेजरी के माध्यम से उनके खाते में 01लाख रुपया,01टैबलेट, प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now