महापौर एवं विधायक फाफामऊ ने किया योग सप्ताह का शुभारंभ


महापौर एवं विधायक फाफामऊ ने किया योग सप्ताह का शुभारंभ

प्रयागराज।नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 के उपलक्ष्य में दिनांकः 15 जून से 21 जून तक प्रत्येक घर को नियमित रूप से योग से जोड़ने उद्देश्य से आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा योग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसके तारतम्य में जनपद प्रयागराज में इस कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय महापौर गणेश केसरवानी एवं गुरु प्रसाद मौर्य,विधायक फाफामऊ द्वारा गुरूवार को ’’अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद उद्यान, सिविल लाइन्स प्रयागराज में दीप प्रज्ज्वलन एवं योगाभ्यास से किया गया। मौके पर जिला प्रशासन के प्रतिनिधि जिला विकास अधिकारी भोला नाथ कन्नौजिया, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 शारदा प्रसाद, होम्योपैथिक अधिकारी डा0 संजीव वर्मा, डा0 राजेश चन्द्र मौर्य, डा0 हेमन्त सिंह, डा0 दीपक सोनी, वरिष्ठ योग प्रशिक्षक धर्मेन्द्र मिश्र, आयुष विभाग के चिकित्सक व योग प्रशिक्षकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से योगाभ्यास का प्रदर्शन किया गया।भोलानाथ कन्नौजिया, जिला विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि आज दिनांकः 15 जून से जिले के प्रत्येक तहसील/ब्लाक मुख्यालय, ग्राम पंचायत, अमृत सरोवरों एवं चिन्हित पार्कोें में योग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ्य रहने के लिये योग से जुड़ना आवश्यक है। डा0 शारदा प्रदास जी ने बताया कि जन सामान्य द्वारा प्रत्येक योगाभ्यास कार्यक्रम की फोटो एवं प्रतिभागियों की संख्या ’’आयुष कवच एप’’ पर अपलोड करें जिसमें से उपयुक्त कार्यक्रमों का चयन कर उनकी फोटों विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मो पर प्रदर्शित भी किया जा सकता है, यह भी बताया गया कि नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस दिनांकः 21 जून को परेड मैदान में वृहद स्तर पर मनाया जायेगा जिसमें 12-15 हजार लोगों के प्रतिभाग की सम्भावना है।
(डा0 शारदा प्रसाद) क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, प्रयागराज।

यह भी पढ़ें :  रामदूत भक्तों की टोली ढ़ोल, नगाड़े,शंख के साथ घर-घर बांट रहे अयोध्या धाम का आमंत्रण

R. D. Diwedi


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now