कवि डी के जैन मित्तल को मयराष्ट्र नवरत्न काव्य चेतना सम्मान
कामां 3 जुलाई। मेरठ में देश की अग्रणी साहित्य संस्था हिन्दी साहित्य अकादमी ने एक कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन 2 जुलाई को आईआईएमटी यूनिवर्सिटी माल रोड के सभागार में किया गया। जिसमें पूरे देश भर से चुनकर 21 नवकवियों को इस सम्मान के लिए चुना गया और काव्यपाठ के लिए आमंत्रित किया गया था।
इन्ही पूरे में भरतपुर जिले के कामां कस्बे के कवि डी के जैन मित्तल (वाह भाई वाह फेम) को भी इस समारोह में सम्मानित होने का आमंत्रण मिला था। मौका था कृत संकल्पित संस्था हिंदी साहित्य अकादमी के मेरठ संभाग की ओर से आयोजित सम्मान समारोह का रविवार को आईआईएमटी विश्वविद्यालय में मयराष्ट्र नवरत्न काव्य चेतना सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर और राष्ट्रीय कवि डॉ. हरिओम पंवार ने कवि डी के जैन मित्तल सहित 21 कवियों को सम्मानित किया। जिसमें देश की सर्वाधिक लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय कवयित्री डॉ अनामिका जैन अंबर, डॉ सौरभ जैन सुमन, डॉ हरिओम पंवार, उत्तरप्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर एवं आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के एमडी मयंक अग्रवाल के द्वारा कवि डी के जैन मित्तल को प्रशस्ति पत्र, श्रीफल, अंगवस्त्र, पुस्तक आदि प्रदान कर मयराष्ट्र नवरत्न काव्य चेतना सम्मान से अलंकृत किया गया। जिससे उनके चाहने वाले प्रशंसकों, परिवारजनों, रिश्तेदारों ने बधाइयां प्रेषित की है।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.