372 पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर एमबीसी वर्ग के युवाओं ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया
बयाना, 18 जून। समझौते की पालना में रीट भर्ती 2018 में शेष 372 पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर एमबीसी वर्ग के युवाओं ने रविवार शाम से एक बार फिर से बयाना- हिंडौन स्टेट हाईवे स्थित पीलूपुरा कारोबारी गुर्जर शहीद स्मारक पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है। नियुक्ति से वंचित युवा इस बार अपने बच्चों और परिवार के साथ धरने पर बैठे हैं। धरना दे रहे युवाओं द्वारा नियुक्ति से वंचित प्रदेशभर के युवाओं को बुलाया जा रहा है। इसके साथ ही गुर्जर समाज के लोगों से भी धरना स्थल पर आकर समर्थन देने की अपील की है। धरने पर बैठे युवाओं ने रोष जताते हुए कहा कि वे सरकार और गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के बीच हुए लिखित समझौते की पालना में पिछले कई सालों से 372 पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर लगातार सरकार के नुमाइंदों और दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि गत 23 मई को स्मारक स्थल पर हुई श्रद्धांजलि सभा में 30 मई तक का अल्टीमेटम दिया गया था। लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। इस दौरान रीट अभ्यर्थी रणवीर गुर्जर, कबरीलाल देवासी, अरुण तिघरिया, प्रमोद कुमार, राजेश गुर्जर आदि मौजूद रहे।
P. D. Sharma

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.