एक नवीन पहल:-
एमबीडी महाविद्यालय ने सामाजिक और आर्थिक उत्थान हेतु गोद लिया गाँव
कुशलगढ| स्व.मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ ने महाविद्यालय कैंपस के समीप स्थित मोर गाँव को गोद लिया । इसके अन्तर्गत प्रोफेसर्स एवं विद्यार्थी गाँव में जाकर ग्रामीण अंचल को नजदीक से देखेंगे एवं सामाजिक और आर्थिक उत्थान हेतु रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा एक नव पहल के माध्यम से विद्यार्थी गोद लिए गाँव में व्याप्त समस्याओं का आकलन कर डाटाबेस तैयार करेंगे तथा उनके सामाजिक और आर्थिक उत्थान हेतु परिवर्तन पर विमर्श करेंगे।इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में विद्यार्थियों को सामाजिक बुराईयों से अवगत कराना,ग्रामीण विकास हेतु इनोवेटिव आइडियाज देना,विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान से प्रेक्टिकल की ओर ले जाना,ग्रामीण क्षेत्र के वास्तविक परिदृश्य को बताना,ग्रामीण क्षेत्र में सुधार व समस्या निराकरण के लिए जागरुक मंच तैयार करना,विद्यार्थियों को सीमित संसाधनों में भी बेहतर कार्य के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना है। विद्यार्थी सहित संकाय सदस्य संबंधित गाँव में जाकर भ्रष्टाचार, नशाखोरी, बाल-विवाह,बाल मजदूरी,मानसिक अवसाद आदि समस्याओं के प्रति जागरुकता कार्यक्रम करेंगे एवं सुधार हेतु रिपोर्ट तैयार करेंगे।इस नव पहल से विद्यार्थियों में सामाजिक चेतना के साथ साथ धैर्यशीलता, मानवता,ईमानदारी, सहनशीलता आदि मानवीय गुणों का विकास होगा। ये जानकारी प्राचार्य
महेन्द्रकुमार देपन
स्व.मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ ने दी।