एमबीडी महाविद्यालय ने गोद लिये गांव के प्राथमिक विद्यालय की बदली तस्वीर


कुशलगढ़| मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ ने बेस्ट प्रैक्टिस के अंतर्गत सत्र 2022 में मोर गांव गोद लिया गया था। जहाँ शिक्षा स्वास्थ्य पर्यावरण सामाजिक चिंतन व सुधार आदि पहलुओं का समावेश करते हुए विविध कार्यक्रम आयोजित कर सुधारात्मक प्रयास किये गये। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने बताया कि इस क्रम में महाविद्यालय द्वारा भामाशाहों के सहयोग से ग्राम स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोर में बेहतर शैक्षिक परिदृश्य के निर्माण विद्यार्थियों में शिक्षण अभिरुचि जागृत करने व पर्यावरण जागरुकता प्रसारित करने के उद्देश्य से रंगरोगन करवाया गया। यहाँ अध्ययनरत विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए नीम के पौधे ट्री गार्ड सहित लगाये गये। जिसे स्वयं अध्ययन कर रहे छोटे बच्चे नियमित जल दे रहे हैं। नियमित संवाद करते हुए विद्यार्थियों में अच्छे संस्कारों नैतिक मूल्यों का बीजारोपण किया जा रहा है। जो हमारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मुख्य ध्येय है। प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय में छोटे बच्चों के साथ संवाद भी किया गया। उन्हें नियमित विद्यालय आने नियमित अध्ययन करने नशामुक्ति अभियान के प्रति प्रेरित किया तथा पालनहार योजना की पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों के डाटा कलेक्ट किये गये। ताकि उनकी दस्तावेज़ संबंधित सभी कमियों की पूर्ति कर उन्हें योजना का शीघ्र लाभ मिल सके। महाविद्यालय के पीजी के विद्यार्थी एवं फैकल्टी गोद लिये गये गांव की सरकारी शिक्षण संस्थाओं में निःशुल्क अध्यापन कार्य भी करेंगे ।इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्रवृत्ति प्रभारी कन्हैयालाल खांट एवं शिक्षक मोहनलाल कटारा व ग्रामवासी उपस्थित रहे। ये जानकारी प्राचार्य महेन्द्रकुमार देपन ने दी।

यह भी पढ़ें :  भजनलाल शर्मा ने ली शपथ, दीया और बैरवा ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now