एमडी चोपदार ने राजस्थान मदरसा बोर्ड चेयरमैन पद पर पूरा किया एक साल, आगामी 2 सालों में मदरसों के विकास को लेकर एमडी चोपदार ने कर रखा है रोडमैप तैयार
पिछले साल 27 जनवरी को किया था एमडी चोपदार ने पदभार ग्रहण
जयपुर। राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एमडी चोपदार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं शुभचिंतकों ने विभिन्न माध्यमों से एमडी चोपदार को शुभकामनाएं प्रेषित की। एमडी चोपदार के कार्यकाल में मदरसों, मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे-बच्चियों एवं मदरसों में कार्यरत शिक्षा अनुदेशकों के विकास हेतु विभिन्न प्रभावशाली कदम उठायें गए। जिसमें बच्चों के लिए ड्रेसों का वितरण, शिक्षा अनुदेशकों के वेतनमान में वृद्धि एवं स्थायीकरण जैसे कार्य प्रमुख रहे। एमडी चोपदार ने राजस्थान मदरसा बोर्ड के संचालन में आमूल-चूल परिवर्तन करते हुए विभिन्न नवाचार किये एवं कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग करके मदरसा बोर्ड का कायाकल्प किया है। इसीलिए आज राजस्थान भर से बधाईओं का तांता लगा हुआ है। अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले एमडी चोपदार वरिष्ठ अल्पसंख्यक नेता माने जाते है। विधानसभा चुनावों के बाद आचार संहिता हटते ही एमडी चोपदार ने पुनः कार्यभार ग्रहण करते ही मदरसा बोर्ड द्वारा करवाएं जार रहे विकास कार्यों की समीक्षा शुरू कर दी है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।