कर्मठ युवा पत्रकार स्व प्रशांत दीक्षित की चौथी पुण्य तिथि पर मीडिया बन्धुओं ने फल वितरित कर दी श्रदांजलि


नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में कर्मठ व युवा दिवंगत पत्रकार स्वर्गीय प्रशांत दीक्षित जो कि कोरोना जैसी भयंकर बीमारी के चलते परमात्मा के चरणों में विलीन हो गये उनकी चौथी पुण्यतिथि पर समस्त पत्रकारों ने राजकीय बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके तीरमदारों को चिकित्सकों व नर्सो के साथ मिल कर फल व पेयजल पदार्थ बांटे। साथ मीडिया के लोगों ने भर्ती मरीजों का हाल चाल भी पूछा। अस्पताल सभागार में प्रशांत दीक्षित को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त की इस दुःख को सहन करने की हिम्मत परमात्मा देते रहे। इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सक डॉक्टर तरुण कुमार टम्टा और वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर एस दुग्ताल समेत सरोवर नगरी के सभी मीडिया प्रतिनिधि व स्व प्रशांत दीक्षित की पत्नी किरण दीक्षित मौजूद रही।


यह भी पढ़ें :  संस्थापक राजेंद्र नेगी को दी श्रद्धांजलि
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now