भीलवाड़ा|राजस्थान में पत्रकारों की समस्याओं को सशक्त मंच पर उठाने और उनकी आवाज बनने के उद्देश्य से मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स (एमसीजे) पूरे प्रदेश में सक्रियता से कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नीरज गुप्ता का एक दिवसीय भीलवाड़ा दौरा उल्लेखनीय रहा। सर्किट हाउस में हुए स्वागत समारोह और बैठक में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के अनेक पत्रकारों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव मनीष जाजड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष ललित मेहरा, चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष रमेश योगी भी उनके साथ उपस्थित रहे।
प्रदेश अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि शहरी ही नहीं, बल्कि ग्रामीण अंचलों में कार्यरत आंचलिक पत्रकारों की समस्याओं को भी प्राथमिकता से सुना जाए और उन्हें उचित मंच से उठाया जाए। उन्होंने आश्वस्त किया कि एमसीजे ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं के समाधान हेतु ठोस कार्य योजना पर कार्य कर रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को एक मंच पर लाकर एक ट्रिब्यूनल के माध्यम से सरकार के समक्ष रखा जाएगा इसके लिए एमसीजी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राठी के प्रयासों से देश के विभिन्न संगठनों से बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में पत्रकारों के अधिस्विकरण की समस्या का समाधान करने के लिए नियमों का सरलीकरण तथा यह कार्य त्वरित गति से इसके लिए एमसीक्यू अपनी भूमिका तय करेगी.
गुप्ता ने कहा कि संगठन जल्द ही प्रदेश के हर जिले में अपनी इकाइयों का विस्तार करेगा और वर्तमान में सदस्यता अभियान पूरे जोरों पर है।
गुप्ता ने बताया कि पत्रकारों की अधिस्वीकरण, मान्यता और कार्य के दौरान आने वाली बाधाओं को लेकर संगठन राज्य सरकार से संपर्क करेगा और आवश्यक मांगें रखेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन में केवल सक्रिय और कार्यरत पत्रकारों को ही स्थान दिया जाएगा, जिससे संगठन की प्रभावशीलता और विश्वसनीयता बनी रहे।
बैठक के दौरान गुप्ता ने यह भी जानकारी दी कि मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाएगा। इसके तहत आगामी दिनों में चंडीगढ़ में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें भविष्य की दिशा और योजनाओं पर विचार किया जाएगा।
भीलवाड़ा में संगठनात्मक विस्तार की दिशा में गुप्ता ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं। उन्होंने नरेश कुमार पारीक को जिला संयोजक, मूलचंद पेसवानी को प्रदेश उपाध्यक्ष तथा मनीष शर्मा को प्रदेश संयुक्त सचिव नियुक्त करने की घोषणा की और उन्हें नियुक्ति पत्र भी सौंपे। वहीं, भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष की घोषणा शीघ्र ही जिले के सदस्यों की रायशुमारी के बाद की जाएगी।
कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों ने संगठन को पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया और आभार व्यक्त किया कि कोई संगठन उनके मुद्दों को गंभीरता से लेकर आगे बढ़ा रहा है।
इस अवसर पर पत्रकार, मनीष शर्मा, सुखपाल जाट, महेंद्र ओरड़िया अशोक जैन , नवीन जोशी, रतनलाल प्रजापति, सुखदेव गाडरी ओमप्रकाश बिड़ला सुरेन्द्र सागर, पुष्प कांत जोशी कैलाश शर्मा व सत्येंद्र मंडेला सहित कई अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
इस आयोजन ने पत्रकारिता जगत में एक नई उम्मीद की किरण जगाई है, विशेषकर उन पत्रकारों के लिए जो दूर-दराज के क्षेत्रों में सीमित संसाधनों में जनहित की पत्रकारिता कर रहे हैं।