शहर के तीन निजी हॉस्पिटल का किया निरीक्षण, महेश हॉस्पिटल और रामस्नेही अस्पताल प्रबंधनको दिए आवश्यक निर्देश
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) राजस्थान क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर के तीन निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया। महेश, रामस्नेही और स्वास्तिक अस्पतालों में विभागीय कार्रवाई हुई। महेश और रामस्नेही अस्पताल प्रबंधन को अपने अस्पताल परिसर में आयुष्मान चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पैकेज की जानकारी प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्तिक हॉस्पिटल में सीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी ने निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में कई अनियमितताएं मिलीं। जिसे लेकर सीएमएचओ ने अस्पताल को नोटिस दिया है। निरीक्षण में पाया कि हॉस्पिटल में रेट लिस्ट नहीं लगी हुई थी। चिकित्सक पैथोलॉजिस्ट नहीं मिले। हॉस्पिटल, लैबोरेट्री में एडवांस, मध्यम कैटेगरी की जांचे मौके पर की जा रही थी। निर्धारित योग्यताधारी मानव संसाधन अस्पताल में नहीं मिले। जो टेक्नीशियन पुष्प लाल रैबारी मौके पर थे, वे राजस्थान पैरामेडिकल कांउसिल में पंजीकृत नहीं है। अस्पताल को तीन दिन में एक पैथोलॉजिस्ट, 4 पैरामेडिकल स्टाफ और लैब टेक्नीशियन के डॉक्यूमेंट्स विभाग को प्रस्तुत करने के लिए नोटिस दिया है। उचित डॉक्यूमेंट प्रस्तुत नहीं करने पर अस्पताल के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सीएमएचओ डॉ. गोस्वामी का कहना है कि प्रदेश के किसी भी अस्पताल में कार्यरत नर्सिंगकर्मियों का राजस्थान नर्सिंग काउंसिल या राजस्थान मेडिकल काउंसिल में पंजीकरण होना जरूरी है। ऐसा नहीं होने पर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।