आईसीएसआई भीलवाड़ा चैप्टर द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन, 80 से ज्यादा जनो ने लिया लाभ


ब्लड शुगर, आँखों की जाँच, सीबीसी, ईसीजी, बीएमडी एवं फिजिशियन चेकअप सहित अन्य बीमारियों की हुई जाँच

भीलवाडा। भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान के भीलवाड़ा चैप्टर द्वारा केशव पोरवाल हॉस्पिटल मे मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। भीलवाडा चैप्टर के चेयरमैन सीएस हितेश काकानी ने बताया की सीएस मेम्बर, स्टूडेंट एवं उनकी फेमिली के लिये फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन भीलवाड़ा चैप्टर द्वारा केशव पोरवाल हॉस्पिटल मे किया गया। जिसमे ब्लड शुगर, आँखों की जाँच, सीबीसी, ईसीजी, बीएमडी एवं फिजिशियन चेकअप ओर अन्य बीमारियों की जाँच की गयी। भीलवाडा चैप्टर की सचिव सीएस अदिति बाबेल ने बताया की मेडिकल कैंप में 80 से ज्यादा सीएस मेम्बर ओर सीएस स्टूडेंट्स ने अपना मेडिकल चेकअप करवा कर कैंप का लाभ लिया। उन्होंने बताया की इस अवसर पर भीलवाडा चैप्टर द्वारा केशव हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. नरेश जी पोरवाल का शोल ओढाकर तथा मोमेंटो देकर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कैंप मे हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ विवेक दशोरे, जनरल फिजिशियन डॉ कार्तिक शर्मा एवं डॉ. गौरव शर्मा का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर सीएस नितिन मेहता, सीएस लोकेश मूंदड़ा, सीएस प्रियंका बंसल, सीएस रुचिन नाहर, सीएस अजय नौलखा सहित अन्य सदस्य एवं स्टूडेंट उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  वार्ड 7 में माता की स्थापना, गरबा भी होगें
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now