चिकित्सा विभाग की झांकी को मिला द्वितीय पुरस्कार


सवाई माधोपुर 27 जनवरी। पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग की झांकी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
विभागीय झांकी आपातकालीन सुविधाएं, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, निक्षय मित्र योजना, निक्षय पोषण योजना, मां वाउचर योजना, टेलिकन्सल्टेशन विषयों पर प्रदर्शित की गई थी। झांकी को जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
जिले के प्रभारी मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीना, जिला कलेक्टर शुभम चौधरी, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनिल कुमार जैमिनी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित कुमार गोयल व जिला कार्यक्रम प्रबंधक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ अंजनी मथुरिया, जिला कार्यक्रम समन्वयक विमलेश शर्मा, जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रियंका दीक्षित, नरेंद्र कुमार शर्मा व समस्त टीम उपस्थित रही।


यह भी पढ़ें :  डीग जिले के गांव अढावली में अवैध खनन कर्ताओं ने वन विभाग के कर्मचारियों के साथ की मारपीट
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now