रिटायर्ड प्रधानाचार्य का इकलौता पुत्र था मृतक, 9 महीने पहले हुई थी शादी
सूरौठ। कस्बा सूरौठ निवासी 31 वर्षीय चिकित्सा कर्मी हितेश कौशिक की मंगलवार की रात्रि को जयपुर में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। युवक जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में कंपाउंडर पद पर कार्यरत था तथा रिटायर्ड प्रधानाचार्य ब्रह्म दत्त शर्मा का इकलौता पुत्र था। 9 महीने पहले ही चिकित्साकर्मी की शादी हुई थी। युवक की मृत्यु से कस्बे में मातम छा गया। बुधवार को दोपहर में जब मृतक युवक का शव सूरौठ लाया गया तो घर में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।
सूरौठ निवासी रिटायर्ड प्रधानाचार्य ब्रह्मदत्त शर्मा का इकलौता पुत्र हितेश कौशिक उर्फ भोले शंकर मंगलवार की रात्रि को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में ड्यूटी देकर अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर वाटिका रोड स्थित अपने घर जा रहा था। इंडिया गेट के पास उसकी बाइक को एक बस ने टक्कर मार दी। बस के पहिए के नीचे आने से युवक हितेश गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पुलिस एवं परिचितों ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार को एसएमएस अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया। दोपहर में सूरौठ में गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। मिलनसार व्यक्तित्व वाले हितेश कौशिक की शव यात्रा में सर्व समाज के हजारों लोगों ने भाग लिया।
बुधवार को निकालने वाला था स्विफ्ट डिजायर कार
मृतक हितेश कौशिक बुधवार को जयपुर के शोरूम से स्विफ्ट डिजायर कार निकलने वाला था। कौशिक ने स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बुक भी करा ली थी लेकिन मंगलवार की रात्रि को ही उसकी सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई।