औषधालय पर लगाए औषधीय पौधे


लालसोट 10 जुलाई। उपखंड के ग्राम डिडवाना में वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत राजकीय आयुर्वेद औषधालय एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधे लगाए एवं ग्रामीणों को औषधीय पौधों के महत्व को बताया एवं उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति ने हर वर्ष 10 पौधे लगाने का संकल्प भी लिया।
इस दौरान आयुर्वेद औषधालय प्रभारी डॉ तेजराम मीणा, कंपाउंडर अशोक शर्मा, योग प्रशिक्षक निखिल जैमन एवं ग्रामीणजनों मे धर्मेश जैन, नन्द लाल पंडा, गौसेवक प्रशांत शर्मा आदि मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  जिम्मेदार बेखबर, बंद खड़े पानी पम्प सेटों का भुगतान, समस्या यूं की त्यों- पार्षद दीपक मुदगल
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now