औधालय कुस्तला में लगाए औषधीय पौधे


सवाई माधोपुर 23 जुलाई। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान एवं एक पेड़ मा के नाम अभियान के अन्तर्गत पर्यावरण को बचाने की मुहिम के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर राजकीय आयुर्वेद औषधालय कुस्तला में सहायक निदेशक डॉ. राजेन्द्र कुमार शर्मा, प्रभारी डॉ. विजय शंकर बैरवा ने औषद्यालय में राम तुलसी, श्याम तुलसी, मधुकामिनी चमेली, मधुमालती, केवड़ा, आंवला, शतावरी आदि औषधीय पौधों का पौधरोपण कर पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया।
इस दौरान सहायक निदेशक डॉ. राजेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा औषधालय कुस्तला का भौतिक सत्यापन भी किया। साथ ही हर्बल गार्डन का निरीक्षण किया गया। हर्बल गार्डन में 35 प्रकार के औषधीय पादप लगे हैं। जिनकी नियमित जानकारी आमजन को उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
इस दौरान रामजीलाल साहू, कमलेश वर्मा, रामलखन शर्मा, मनोज सैनी, मनीष मीना उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का ब्लॉक स्तर पर हुआ आगाज
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now