राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर राजा कमलाकर इंटर कॉलेज शंकरगढ़ में बच्चों को खिलाई गई दवा


दी गई सलाह खाली पेट बच्चों को न खिलाएं दवा

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर राजा कमलाकर इंटरमीडिएट कॉलेज शंकरगढ़ के प्रधानाचार्य अनय प्रताप सिंह और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आए हुए डॉक्टरों की टीम के द्वारा विद्यालय में एल्बेंडाजोल के टेबलेट अपनी देख रेख में छात्र-छात्राओं को खिलाई गई।

प्रधानाचार्य अनय प्रताप सिंह ने बताया कि अल्बेंडाजोल टैबलेट एक एंटीहेल्मिन्थिक दवा है, जो आंतों में पाए जाने वाले कीड़ों को मारने और बाहर निकालने में मदद करती है। यह दवा बच्चों को उनकी उम्र के अनुसार दी जाती है। 1 से 2 वर्ष के बच्चों को आधी टैबलेट दी जाती है। 2 वर्ष से 19 वर्ष तक उम्र के बच्चों को पूरी टैबलेट दी जाती है। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों की सेहत में सुधार करना और उन्हें कृमि संक्रमण से होने वाली समस्याओं से बचाना है। जैसे कि कुपोषण, खून की कमी (एनीमिया), और विकास में कमी।डॉक्टरों की टीम ने टेबलेट खाने के बारे में बताते हुए कहा कि दवा देने से पहले बच्चों को कुछ खाने के लिए देना चाहिए दवा खाली पेट न ली जाए।जिन बच्चों को किसी प्रकार की एलर्जी या कोई गंभीर बीमारी हो, उन्हें यह दवा नहीं दी जानी चाहिए। स्कूलों और आंगनवाड़ियों में इस दवा का वितरण प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों की देखरेख में किया जाता है।विद्यालय के शिक्षक एवं एशोसिएट एनसीसी ऑफिसर जुग्गी लाल वर्मा ने बताया कि इस दिन का उद्देश्य जागरूकता फैलाना और सुनिश्चित करना है कि सभी बच्चे स्वस्थ रहें और उनकी शारीरिक और मानसिक विकास में कोई बाधा न आए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now