शल्य चिकित्सा शिविर में दूसरे दिन 1457 मरीजों को वितरित की दवाइयां


17 पाइल्स रोगियों को ऑपरेशन के लिए किया भर्ती; 35 मरीजों को पंचकर्म चिकित्सा के लिए किया एडमिट 

सूरौठ। कस्बे की अग्रसेन वाटिका में राज्य सरकार की ओर से चल रहे 10 दिवसीय शल्य चिकित्सा शिविर में सोमवार को दूसरे दिन 1457 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया। जिनमें से 17 पाइल्स के रोगियों को ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया। इसके अलावा 35 रोगियों को पंचकर्म चिकित्सा के लिए एडमिट किया गया। शिविर प्रभारी डॉ रामरूप मीणा एवं सह प्रभारी डॉक्टर गोपाल सहाय शर्मा ने बताया कि सोमवार को शिविर में 1457 रोगियों की जांच कर दवाई वितरित की गई। आयुर्वेद विभाग के पूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉ घनश्याम व्यास ने बताया कि आयुर्वेद विभाग के 10 दिवसीय निशुल्क अंतरंग अर्श, भगंदर, क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा शिविर में 2 दिन में पाइल्स से पीड़ित कुल 45 मरीजों को ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया है। शिविर में डॉ राम सिंह मीणा के नेतृत्व में कंपाउंडर गोपाल लाल बेरवा व महेश चंद मीणा ने पंचकर्म चिकित्सा पद्धति से मरीजों का उपचार किया। शिविर में डॉ भावना शर्मा, डॉ प्रियंका मीणा, डॉ नरेश गोपाल, डॉक्टर बालमुकुंद शर्मा, डॉक्टर जसराम गौड़, डॉक्टर जितेंद्र सिंह गुर्जर, डॉक्टर रामराज गुर्जर, डॉक्टर राम सिंह मीणा ने आउटडोर रोगियों को देखा एवं दवाईयां वितरित की। शिविर में विभाग की ओर से लगाए गए आयुर्वेद चिकित्सक राजेश शर्मा, वरिष्ठ कंपाउंडर चंद्रशेखर शर्मा, रमाकांत शर्मा, अनूप गुप्ता, हुकम सिंह गुर्जर, चतरू लाल, शशि कुमार, गौरव, लोकमनी, परिचारक हुकुम नाथ योगी, देवेंद्र कुमार शर्मा, दयानंद शर्मा, घनश्याम शर्मा, रमेश कोली अपनी सेवाएं दे रहे हैं । शिविर में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर से आए डॉ सुरेंद्र गुर्जर ने प्रकृति परीक्षण किया।
विदेशी पर्यटक ने करवाया आयुर्वेदिक उपचार
शिविर में सूरौठ घूमने आए फ्रांस के 58 वर्षीय विदेशी सैलानी जोनिक ने आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से अपना उपचार करवाया एवं आयुर्वेद के बारे में विस्तृत जानकारी ली।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now