मेड़तिया का निलंबन द्वेष्तापूर्ण, इसे रद्द करें- मो. जाकिर

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर | राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ सवाई माधोपुर के जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर के नेतृत्व में शिक्षकों ने शिक्षक नेता शंभू सिंह मेड़तिया के निलंबन को निरस्त करते हुए बहाल करने की मांग को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश आर्य को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर ने बताया की शिक्षक नेता शंभू सिंह मेड़तिया का निलंबन न्यायोचित नहीं है पहले शिक्षक का चयन राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए किया गया, फिर द्वेष्तापूर्वक 16 सीसी का नोटिस देकर पुरस्कार से वंचित कर दिया गया। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आरोप लगाया कि अधिकारियों को रिश्वत देकर पुरस्कार सूची में नाम जुड़वाया है। संगठन मुख्यमंत्री से मांग करता है कि शिक्षा मंत्री के बयान के अनुसार यह जांच कराई जाए कि किस अधिकारी ने रुपए लेकर नाम जोड़ा है एवं उस अधिकारी पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। जबकि वास्तविकता में द्वेष्तापूर्वक शिक्षक नेता शंभू सिंह मेड़तिया का नाम राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान सूची से हटाया गया है जो पूर्णतः गलत है। जिला मंत्री राहुल सिंह गुर्जर ने बताया कि लोकतंत्र में अपनी बात रखने का सभी को हक है। शिक्षक नेता मेड़तिया का द्वेष्टतापूर्ण किया गया निलंबन विभाग की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लगता है। पहले उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही केवल इसलिए की गई ताकि शिक्षक दिवस पर उन्हें राज्य स्तर शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित होने से रोका जा सके। संगठन मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार से मांग करता है की शिक्षक नेता का निलंबन रद्द करते हुए शीघ्र बहाल किया जाए। ज्ञापन देने में हरिशंकर गुर्जर प्रदेश सलाहकार, दिलराज सिंह चौहान जिला सलाहकार, प्रदीप शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष चौथ का बरवाड़ा, विनोद जैन जिला प्रवक्ता, ओमप्रकाश बैरवा जिला उपाध्यक्ष, नसीर मोहम्मद जिला सलाहकार, राधारमण जोनवाल प्रिंसिपल, अब्दुल वहिद वाइस प्रिंसिपल, भानुप्रकाश गुर्जर, अमित गोस्वामी, रामवतार जाट आदि शिक्षक नेता उपस्थित रहे।

 


Support us By Sharing