टिकट बदलने की मांग को लेकर मीणा व उनके समर्थक पहुंचे जयपुर भाजपा कार्यालय
बौंली। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी प्रथम 41 उम्मीदवारों की सूची में बौंली, बामनवास एसटी सीट पर पूर्व प्रत्याशी राजेंद्र मीणा को फिर से उम्मीदवार बना देने के खिलाफ किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री रामावतार मीणा एवं उनके समर्थक जयपुर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पहुंचे एवं अपना विरोध दर्ज कराया। मीणा व उनके समर्थकों ने रामावतार मीणा को भाजपा का टिकट देने की मांग की एवं टिकट नहीं देने की स्थिति में सामूहिक रूप से इस्तीफा देने की भी चेतावनी दी। इस दौरान कार्यकर्ता व मीणा ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी एवं सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित से मिलकर अपना विरोध दर्ज कराया।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।