राम अवतार मीणा को सौंपी होशियारपुर (पंजाब) भाजपा सीट जिताने की जिम्मेदारी
बौली|क्षेत्र के उभरते हुए एवं भारतीय जनता पार्टी के युवा-जुझारू नैतृत्व के धनी राम अवतार को राष्ट्रीय नेतृत्व ने पंजाब राज्य की लोकसभा होशियारपुर में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है। पंजाब के चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र के चुनाव प्रभारी धौलपुर करौली के पूर्व सांसद मनोज राजोरिया के नेतृत्व में मीना को चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंप गई है। इस क्षेत्र में पार्टी को जिताने की जिम्मेदारी राजस्थान के कार्यकर्ताओं को दी गई है । मीना ने बताया कि पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य कर उक्त सीट को भाजपा के खाते में लाने का भरसक प्रयास करेंगे।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।