कुशलगढ़| ब्लॉक के मुख्य विद्यालय राउमावि कुशलगढ़ मे मीना मंच का गठन संगीता नायक, अनीता मईडा के मार्गदर्शन में संपन्न किया गया। इसमें सर्वसम्मति से मीना मंच अध्यक्ष आरती कक्षा बारहवीं, उपाध्यक्ष शीला मच्छार,स्वास्थ्य मंत्री कल्पना चरपोटा,सचिव मीनाक्षी परमार कार्यक्रम प्रभारी दीपिका को नियुक्त किया गया। मीना मंच का गठन करते हुए।संगीता नायकने जेंडर रूढ़िवादीता पर अपनी बात रखते हुए सभी छात्राओं को जागरूक किया। समाज में किस तरह की विचारधारा लड़कियों के प्रति होती है हमें उक्त माहौल को बदलते हुए सभी बालिकाओं को अग्रिम पंक्ति में लाने हेतु कार्य करना है। सभी बालिकाओं को एसएमसी के सदस्यों के साथ मिलकर ज्यादा से ज्यादा अपने-अपने क्षेत्र में बच्चों को जागरुक करते हुए पूरी शिक्षा हेतु प्रेरित करना है विद्यालय बीच में नहीं छोड़े इस हेतू अवेयरनेस लानी है। इस अवसर पर व्याख्याता अनीता मईडाने विद्यालय परिसर में साफ सफाई शौचालय की साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखते हुए सेनेटरी नेपकीन का सही से निस्तारण हो इसका ध्यान मीना मंच कमेटी के सभी सदस्यों को रखना है ।सभी अपने सहपाठियों मित्रों को इस हेतु जागरुक करें और किस तरह से नैपकिन का सही से निस्तारण हो प्रेरित करें। सभी किशोर किशोरियों में सकारात्मक शारीरिक छवि का निर्माण हो इस हेतु जागरूक करना है। रोज प्रार्थना सभा में दो ऐसे आदर्श व्यक्तियों की जीवनी उनका जीवन परिचय जरूर मीना मंच के सदस्यों की तरफ से अपने सहपाठियों की तरफ से आने चाहिए यह सुनिश्चित करना इस मंच का काम है। इस अवसर पर ब्लॉक के विशेष संदर्भ शिक्षक अजय निगम, राजेश सोनीने सेनेटरी नैपकिन निस्तारण की मशीन के बारे में समझाते हुए सभी छात्राओं का मार्गदर्शन किया। मशीन किस तरह से काम करती है उसकी कार्य विधि समझाई और एक समय में 25 तक सेनेटरी नैपकिन मशीन में स्टोरेज करके एक साथ जलाया जा सकता है उसके बारे में बताया। इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी लालसिंह मईडाने जलवायु परिवर्तन पर सबका ध्यान खींचते हुए बालिका शिक्षा और अधिकार पर चर्चा की उन्होंने कहा बालिका शिक्षा के साथ-साथ सुरक्षा महिला सशक्तिकरण बहुत जरूरी है यह हम सब मिलकर एक दूसरे की प्रेरणा से आपसी संवाद करते हुए कर सकते हैं। बालिका स्वास्थ्य और पोषण पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है वर्तमान परिपेक्ष में ज्यादातर किशोर किशोरिया एनीमिक होती है उपयुक्त पोषण हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर विद्यालय परिवार का समस्त स्टाफ,छात्र संसद सदस्य और सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।