मीणा मंदिर जीवद में मीणा समाज सुधार महापंचायत संपन्न
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। बरनाला तहसील मुख्यालय अंर्तगत ग्राम जीवद स्थित राउप्रावि में रविवार को मीणा महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं गैर पारंपरिक गतिविधियों को समाप्त करने का फैसला लिया गया। प्रदेशाध्यक्ष प्रो. रामेश्वर मूंडरी ने बताया कि समाज में व्याप्त कुरीतियों पर चर्चा कर मिटाने का निर्णय लिया गया है। समाज में व्याप्त टीका प्रथा, नुक्ता प्रथा, जन्मदिन मनाना, भाईदूज प्रथा, गोदभराई रस्म सहित लगभग 17 बिंदुओं पर चर्चा कर सुधार की सहमति जताई। इन सभी बिंदुओं की पालना गांव के प्रबुद्धजनों द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान महापंचायत में अन्य प्रबुद्धजनों ने समाज सुधार के लिए अपनी बात रखीं। कस्बे में आयोजित महापंचायत में जिलेभर से सैकड़ों की संख्या में प्रबुद्धजन पहुंचे।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।