समाज सुधार को लेकर मीणा समाज महापंचायत की जीवद गांव में बैठक आयोजित


मीणा मंदिर जीवद में मीणा समाज सुधार महापंचायत संपन्न

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। बरनाला तहसील मुख्यालय अंर्तगत ग्राम जीवद स्थित राउप्रावि में रविवार को मीणा महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं गैर पारंपरिक गतिविधियों को समाप्त करने का फैसला लिया गया। प्रदेशाध्यक्ष प्रो. रामेश्वर मूंडरी ने बताया कि समाज में व्याप्त कुरीतियों पर चर्चा कर मिटाने का निर्णय लिया गया है। समाज में व्याप्त टीका प्रथा, नुक्ता प्रथा, जन्मदिन मनाना, भाईदूज प्रथा, गोदभराई रस्म सहित लगभग 17 बिंदुओं पर चर्चा कर सुधार की सहमति जताई। इन सभी बिंदुओं की पालना गांव के प्रबुद्धजनों द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान महापंचायत में अन्य प्रबुद्धजनों ने समाज सुधार के लिए अपनी बात रखीं। कस्बे में आयोजित महापंचायत में जिलेभर से सैकड़ों की संख्या में प्रबुद्धजन पहुंचे।


यह भी पढ़ें :  कलेक्टर की मौजूदगी में कुंडगेट स्कूल में प्रवेशोत्सव एवं पौधरोपण महोत्सव मनाया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now