मणिपुर घटना को लेकर मीणा समाज सेवा संस्थान ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

Support us By Sharing

मणिपुर घटना को लेकर मीणा समाज सेवा संस्थान ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

सवाई माधोपुर 25 जुलाई। मणिपुर में आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने, अश्लील हरकत करने तथा सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्या करने वालों को फांसी देने तथा प्रशासनिक अधिकारियों को सरकारी सेवा से तुरंत बर्खास्त करने के संबंध में मीणा समाज सेवा संस्थान सवाई माधोपुर द्वारा ज्ञापन दिया गया।
संस्थान ने राष्ट्रपति से घटना के जिम्मेदार सभी लोगों को तुरंत गिरफ्तार करने साथ ही उनका फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाकर सब को फांसी की सजा दिलाने की मांग की गई। संस्थान ने मणिपुर में अविलंब शांति व्यवस्था स्थापित हो तथा सभी जिम्मेदार पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही हो एवं उन्हें नौकरी से बर्खास्त किया जाए ऐसी मांग संस्थान द्वारा की गई। आदिवासियों के जल जंगल जमीन से संबंधित अधिकारों व संस्कृति का ईमानदारी से संरक्षण किया जाए और देश के आदिवासी समाज को प्रस्तावित यूसीसी से बाहर रखा जाए इसकी पुरजोर मांग मीणा समाज सेवा संस्थान सवाई माधोपुर तथा आदिवासी मीणा समाज सवाई माधोपुर द्वारा की गई।
ज्ञापन के दौरान उप जिला प्रमुख बाबूलाल मीणा, सांवलराम मीणा मीणा कॉलोनी, अध्यक्ष शिवलाल मीणा, महामंत्री राकेश कुमार मीणा, कोषाध्यक्ष रामस्वरूप मीणा, उपाध्यक्ष जयराम मीणा, पूर्व कोषाध्यक्ष लड्डूलाल मीणा, कार्यकारिणी सदस्य सुवालाल मीणा, कार्यकारिणी सदस्य पूरणमल गोठड़ा, दीनदयाल मीणा मलारना चैड़, जयनिवास मीणा जटवाड़ा, रमाकांत मीणा खिरनी, शंकरलाल मीणा कावड़, सूरजमल मीणा, सोराम पटेल करेला, टीकाराम मीणा, मुकुट करेला, धनपाल मीणा गंभीरा, सुवालाल पटेल, मोहनलाल सुनारी, मधुराज सुनारी, हरिमोहन मीणा आदि कई समाज बंधु उपस्थित रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *