मीणा सोशल वेलफेयर समिति ने किया परिण्डा वितरण का आयोजन


लालसोट 30 अप्रैल। मीणा सोशल वेलफेयर समिति लालसोट द्वारा 29 अप्रैल को परिण्डे वितरण का आयोजन नेहरू गार्डन में किया गया।
आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे नगर परिषद सभापति पिंकी चतुर्वेदी एवं समाजसेवी सोनू बिनौरी का सोसायटी सदस्यों की ओर से माला साफा पहनाकर एवं सोल उड़ा कर स्वागत किया गया। वहीं आज़ परशुराम जयंती होने पर उन्हें परशुराम की प्रतिमा भी सोसायटी द्वारा भेंट की गई। इस दौरान पहलगांव आतंकी हमले में हुए शहीद हुऐ लोगों के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि भी दी गई। उसके बाद सभापति के हाथों परिण्डे वितरण करवाया गया।
सोसायटी द्वारा 101 परिण्डे वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इस मौके पर सोशल वेलफेयर सोसाइटी (अध्यक्ष) राम खिलाड़ी मीणा, (सचिव ) शीलपत्र मीणा, (कोषाध्यक्ष) सांवलराम मीणा, (संरक्षक) बृजमोहन मीणा नगरियावास, समाजसेवी रामअवतार जोरवाल, सेवानिवृत्ति प्रहलाद पुरविया, प्रधानाचार्य भुरामल मीना शिवसिंहपुरा, राकेश मीणा बिलौना कलां, नीरज मीणा कल्याणपुरा, कमलेश मीणा बिछोछ, शंभू लाल ठेकेदार बिहारीपुरा सहित अन्य गणमान्य जनों की मौजूदगी रही।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now