मीनाक्षी आर्य बनी स्पेशल कमांडो
कामां 19 जून। क्षेत्र के गांव सबलाना निवासी मीनाक्षी आर्य ने समाज के साथ साथ अपने क्षेत्र का कठिन मेहनत कर नाम रोशन किया है। पंजाबी राजपूत समाज की बेटी मीनाक्षी दिल्ली में स्पेशल कमांडो के पद पर नियुक्त हुई है।
जानकारी के अनुसार सबलाना निवासी मीनाक्षी आर्य के पिता स्व.राजेश कुमार आर्य की कोरोना काल में मौत हो गई थी जिसके बाद परिवार की सम्पूर्ण जिम्मेदारी उनकी मां आशारानी व भाई गौतम आर्य व रजत आर्य पर आ गई। परिवार के हालातों को देखते हुए मीनाक्षी आर्य पढ़ाई-लिखाई को लेकर गंभीर होने लगी और कठिन मेहनत व परिश्रम करते हुए अपने मुकाम दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के पद पर नियुक्त हो गई। साथ ही तीन महीने की कठिन मेहनत करने के बाद वह स्पेशल कमांडो के पद पर जा पहुंची। इसलिए जो अभिभावक बेटी को अभिशाप व बोझ समझते हैं हम उन्हें कहना चाहते है कि बेटी के लिए भी हम वही मान सम्मान देना चाहिए जो हम बेटा को देते है बेटा बेटी में कभी भी किसी भी प्रकार का कोई फर्क नहीं समझना चाहिए। जो बेटा नहीं कर सकता वो बेटी कर के दिखाती है।
मीनाक्षी एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती है। पिता प्राइवेट विद्यालय में शिक्षक थे और मां घर के कामकाज कर परिवार का पालन पोषण करती थी। मीनाक्षी ने बताया कि उनकी सफलता का श्रेय इनके माता-पिता व भाई गौतम आर्य व रजत आर्य के साथ मामा अजीत सिंह को जाता है। जिन्होंने मीनाक्षी के सर से पिता का साया हटने के बाद भी कभी पिता की कमी महसूस नहीं होने दी हर कदम पर पूर्ण सहयोग प्रदान किया साथ ही मीनाक्षी ने बताया की दिल्ली जैसे शहर में जिस परिवार के लोगों के साथ दिन रात रहकर उसने कम्पटीशन की तैयारी की और परिवार के लोगों ने मीनाक्षी का अपने बच्चों की तरह ख्याल रखा

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.