मीणा समाज सेवा संस्थान में मनाई मीनेश जयंती


सवाई माधोपुर 12 अप्रैल। मीणा समाज सेवा संस्थान सवाई माधोपुर के तत्वावधान में संस्थान के राज विहार कॉलोनी स्थित परिसर में मीनेश जयंती मनाई गई।
संस्थान के महामंत्री राकेश कुमार मीना दुब्बी बनास ने बताया कि संस्थान के वर्तमान अध्यक्ष शिवलाल मीणा, पूर्व अध्यक्ष घनश्याम मीणा और पूर्व सरपंच सीताराम मीणा ने मीन भगवान के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। संस्थान में उपस्थित समाज बंधुओं ने भगवान विष्णु के प्रथम अवतार मीन भगवान के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। वक्ताओं ने मीणा समाज की उत्पत्ति और विकास के बारे में अपने अपने विचार व्यक्त किए। 14 अप्रैल को प्रातः 9 बजे बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया तत्पश्चात 11 बजे संस्थान परिसर से अंबेडकर सर्किल तक रैली निकालने का निर्णय लिया गया। संस्थान की ओर से लोक सभा चुनाव में प्रशासन का सहयोग करते हुए आचार संहिता का पालन करते हुए शत प्रतिशत मतदान करने आव्हान किया गया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष शिव लाल मीणा, पूर्व अध्यक्ष घनश्याम मीणा, महामंत्री राकेश कुमार मीना, कोषाध्यक्ष रामस्वरूप मीणा, पूर्व कोषाध्यक्ष हनुमान मीना, कार्यकारिणी सदस्य बृजमोहन मीणा, संयोजक सुवालाल मीणा, पूर्व सरपंच सीताराम मीणा, ऊँकार मीना, कमलेश मीना पटेल नगर, रमाकांत मीणा अध्यापक, मेघश्याम मीणा एलआईसी अभिकर्ता, राजेन्द्र प्रसाद मीणा प्रॉपर्टी डीलर, व्यवस्थापक धर्मचंद मीणा आदि कई समाज बंधु उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now