टेक्सटाइल कॉलेज की मीनू मुंजाल ने फहराया परचम


भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरू द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित गेट 2024 की परीक्षा में टेक्सटाइल विषय में प्रथम स्थान टेक्सटाइल कॉलेज की मीनू मुंजाल ने प्राप्त किया है। 2023 में कॉलेज से पास आउट छात्र टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी के जय प्रकाश साहु ने 224वीं, अंतिम वर्ष टेक्सटाइल केमिस्ट्री के छात्र रौनक राज गुप्ता व अनमोल घरटिया ने 183वीं, तृतीय वर्ष टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी के छात्र कुनाल सहरावत ने 183वीं, अंतिम वर्ष आईटी की प्रियंका निहालचंदानी ने 1509वीं, अंतिम वर्ष इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्युनिकेशन के छात्र वंश परिहार ने 9460वीं तथा तृतीय वर्ष कम्प्यूटर साइंस की छात्रा लिबांशी जैन ने 17309वीं रैंक प्राप्त की। प्राचार्य डॉ डीएन व्यास, विभागाध्यक्ष दीप्ती शर्मा, डॉ वीके गुप्ता, हरिता मालानी, नितेश चैहान एवं डॉ रितेश कुमार सारस्वत ने मीनू मुंजाल की अभूतपूर्व उपलब्धी एवं सफल विद्यार्थियों को बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी।


यह भी पढ़ें :  अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की महिलाओं ने मनाया लहरिया महोत्सव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now