कुशलगढ|मीत मेरावत पुत्र हिम्मत सिंह मेरावत एवम देवी मेरावत निवासी डूंगरा छात्र महावीर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुशलगढ़ ने मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट नीट 2024 में 220 में से 205 अंक अर्जित कर संपूर्ण जिले में अपना नाम रोशन किया है।
छात्र मीत ने ऑल इंडिया रैंकिंग में 1235 स्थान अर्जित कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। इस अवसर पर मीत को प्रोत्साहन देने हेतु महावीर पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर प्रशांत नाहटा ,मेनेजर अंकित निगम और अध्यापक अध्यापकों द्वारा छात्र को बधाई दी । इस अवसर पर छात्र ने बताया कि उसने निरंतर अध्ययनरत रह कर एवम कठोर परिश्रम के द्वारा यह उपलब्धि अर्जित की है। मीत ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता के समर्पण, महावीर पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर प्रशांत नाहटा,अपने गुरुजनों एवम बड़ी बहन तनवी मेरावत को दिया। इस अवसर पर महावीर पब्लिक स्कूल के निदेशक प्रशांत नाहटा ने बताया कि छात्र मीत बचपन से ही असीमित प्रतिभा का धनी रहा है। छात्र शैक्षिक के साथ सह शैक्षिक गतिविधियों एवम खेल कूद में भी अव्वल रहा है। छात्र मीत का चयन सत्र 2021 में 19 वर्ष छात्र वर्ग क्रिकेट प्रतिस्पर्धा में राज्य स्तर पर चयन हुआ है। साथ ही छात्र जिलास्तरीय उपविजेता क्रिकेट टीम का कप्तान रह कर पूर्व में भी कुशलगढ़ सज्जनगढ़ विधानसभा क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। स्कूल के मेनेजर अंकित निगम ने बताया कि छात्र मीत सामान्य परिवार से है। छात्र के पिता किसान है, जिन्होंने अपने तीनों बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित किया । मीत की बड़ी बहन आयुर्वेदिक चिकित्सक है तथा दूसरी बहन तनवी मेरावत 10वी और 12वी में जिले में सर्वाधिक अंक अर्जित करने का गौरव प्राप्त कर चुकी है, तथा जिलाधीश महोदय से भी सम्मान प्राप्त कर चुकी है। अब मीत द्वारा नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर हमारे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।