श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक संपन्न


कुशलगढ़| प्रखंड कुशलगढ़ के उपखंड काकनवानी में हनुमान मंदिर भवरकोट पर श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में एक विशाल धर्मसभा के लिए एक बैठक संपन्न हुई। यह विशाल धर्मसभा 1 मार्च 2025 को आयोजित हो रही है। इस धर्म सभा में लगभग 10 ग्राम पंचायत के भक्त गण, माता – बहीनें,कोटवाल मेट उपस्थित रहेंगे। बैठक में धर्म सभा का सफल आयोजन हेतु विभिन्न गांवों से प्रमुख कार्यकर्ता, भक्त गण उपस्थित हुए। बैठक में विहिप के तोल चंद वसुनिया,अमित सिंह चौहान, सुबेश तथा प्रमुख कार्यकर्ता बिजीया ,बादर महाराज,हिमचंद, रमेश मईडा, डॉ रमेश, राकेश मईडा,नरबेश, सोनिया, राहुल, रितेश पवन श्यामलाल,होमजी भाई उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now