वन नेशन वन इलेक्शन विधेयक को लेकर बैठक संपन्न


सवाई माधोपुर 18 अप्रैल। वन नेशन वन इलेक्शन की सुझाव बैठक चौथ का बरवाड़ा पंचायत समिति सभागार में खंडार विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र गोठवाल के मुख्य आतिथ्य मे संपन्न हुई।
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी जमीनी स्तर पर जाकर आमजन से वन नेशन वन इलेक्शन विधेयक को लेकर सुझाव ले रही, ऐसी ही एक सुझाव बैठक का आयोजन चौथ का बरवाड़ा में हुआ। जहां खंडार विधायक जितेन्द्र गोठवाल ने बैठक को संबोधित किया। जितेन्द्र गोठवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन देशहित के लिए लाया गया कानून है, इस कानून से जनता का पैसा बचेगा और कम खर्चे से एक साथ चुनाव संपन्न हो जाएंगे, जिससे देश विकसित भी होगा और लोकतंत्र मजबूत होगा। जितेन्द्र गोठवाल ने पंचायत समिति सभागार मे उपस्थित लोगों से वन नेशन वन इलेक्शन विधेयक के समर्थन मे हाथ खड़े करवाकर प्रस्ताव पारित किया। इस दौरान बैठक मे आमजन के साथ चौथ का बरवाड़ा प्रधान शीतल पहाड़िया, भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल सैनी सहित संबंधित विभागो के अधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now