ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर व देहात की संयुक्त तत्वाधान में बैठक सम्पन्न


गंगापुर सिटी, 18 मई। पंकज शर्मा। आज दिनांक 18 मई 2025, रविवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय, देवी स्टोर चौराहा, गंगापुर सिटी पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रत्येक जिला मुख्यालयों पर संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया जा रही है जिसमें जिला सवाई माधोपुर में आगामी 25 मई 2025 को होने वाली संविधान बचाओ रैली की तैयारियों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर व देहात के संयुक्त तत्वाधान में मीटिंग आयोजित की गई।
मीटिंग में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सदस्य, मण्डल अध्यक्ष, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि व अग्रिम संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। मीटिंग में जिला कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट गिर्राजसिंह गुर्जर, विधानसभा प्रभारी सुरेश गुर्जर, विधायक रामकेश मीना ने समस्त कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला मुख्यालय पर होने वाली संविधान बचाओ रैली में गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र से बड़ी तादाद में कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर पहुंचेंगे। सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र से जिम्मेदारियां व टास्क दिया गया। गंगापुर सिटी कांग्रेस का कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के आव्हान पर हर कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति बड़ी तादाद में दर्ज कराता आया है और आयेगा। विधायक मीना ने जिला अध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी को विश्वास दिलाया कि गंगापुर सिटी शहर व ग्रामीण से जिला मुख्यालय पर होने वाली संविधान बचाओ रैली में आप जो भी जिम्मेदारी देंगे उससे दुगुनी तादाद में हम सब कार्यकर्ता एक साथ सवाई माधोपुर के लिए रवाना होंगे।
जिला अध्यक्ष ने सम्बोधित करते हुए कहा कि संविधान बचाओ रैली में पीसीसी अध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, एआईसीसी सचिव दानिश अबरार, सांसद हरिशचन्द मीना, विधायक रामकेश मीना, इन्दिरा मीना, पूर्व विधायक अशोक बैरवा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतागण भाग लेंगे।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष छोटेलाल व्यास, पीसीसी सदस्य मुकेश शर्मा देहात, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव कैलाशचन्द, मण्डल अध्यक्ष नेतराम बैरवा, बाबूलाल कुनकटा, शिवलहरी प्रजापत, हरदयाल जाटव, राकेश छान, रामजीलाल माली, अमरसिंह मीना, पार्षद मदन पचौरी, डॉ. बुधराम मीना, पार्षद प्रतिनिधि मुबारिक अली, युवा नेता विकास जैन, अरविन्द मीना, विकास शुक्ला, पूर्व मनोनीत पार्षद वीरेन्द्र अग्रवाल, रविकान्त मिश्रा, हनुमान लोहे वाला, कुन्जीलाल सैनी, वरि. कांग्रेसी नेता लक्ष्मीचन्द मीना, पूर्व पार्षद गुलाबुद्दीन, जिला परिषद सदस्य घनश्याम सैनी, दीपचन्द जांगिड़, हरि बैरवा, असजद नेता, धन्ना पटेल, जगदीश फुलवाड़ा आदि दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें :  बल्दरखां में जयमल राठौड़ की मूर्ति का हुआ अनवारण

गंगापुर सिटी विधानसभा प्रभारी एवं पीसीसी सचिव श्री सुदेश गुर्जर व जिला अध्यक्ष श्री गिर्राजसिंह गुर्जर ने किया कार्यकर्ताओं से संवाद
कांग्रेस कार्यालय देवी स्टोर चौराहा पर पधारे गंगापुर सिटी विधानसभा प्रभारी श्री सुदेश गुर्जर एवं जिला अध्यक्ष श्री गिर्राजसिंह गुर्जर का ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर व देहात गंगापुर सिटी के तत्वाधान में गंगापुर सिटी आगमन पर स्वागत-सम्मान किया गया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं से संवाद कर संगठन को मण्डल, बूथ, ग्राम पंचायत व वार्ड स्तर तक मजबूती प्रदान करने का मूलमंत्र दिया। साथ ही कहा कि एआईसीसी व पीसीसी के निर्देशानुसार लगातार दो या तीन मीटिंग में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों से जवाब मांगा जायेगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now