विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ तहसील गनोड़ा के तत्वाधान में ग्राम पंचायत निचली मोरडी और भुवासा में बैठक संपन्न
बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: आज विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ तहसील गनोड़ा के तत्वाधान में ग्राम पंचायत निचली मोरडी और भुवासा में आज बैठक संपन्न हुई। विप्र महिला प्रकोष्ठ गनोड़ा की तहसील अध्यक्ष शशी जोशी ने बैठक में समस्त उपस्थित महिला शक्ति से 24 दिसंबर को बांसवाड़ा में आयोजित विशाल महिला महा सम्मेलन खेलकूद प्रतियोगिता में उत्साह से भाग लेने और सपरिबार का निमंत्रण देते हुवे विप्र एकता को आज की आवश्यकता बताई। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन तहसील अध्यक्ष उमेश जोशी ने बताया की बांसवाड़ा में हो रहा संभाग स्तरीय विप्र महिला महा सम्मेलन पहली बार हो रहा है जिसमे 100 से भी अधिक गावो की महिलाए उपस्थित रहेगी। इस अवसर पर भावना उपाध्याय,लीला राम व्यास ने भी अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर अर्चना जानी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुवे सबको कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प दिलाया। साथ ही अर्चना जानी ने स्वागत किया।संचालन रमिला भट्ट धन्यवाद हेमा जोशी ने दिया। इस अवसर पर योगिता जानी,देविका जानी, ऋतु भट्ट, मिलन भट्ट ,मंदाकीनी भट्ट, पीनल भट्ट,शारदा व्यास सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित रही। आज ग्राम भुवसा में भी विप्र महिला प्रकोष्ठ गनोड़ा तहसील के तत्वावधान में बैठक का आयोजन तहसील अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष शशी जोशी,तहसील अध्यक्ष विप्र फाउंडेशन ,भावना उपाध्याय,लीलाराम व्यास की टीम ने बैठक ली। उक्त बैठक 24 दिसंबर की विशाल विप्र महिला सम्मेलन की सफल बनाने के लिए रखी गई।बैठक में सुरभि शर्मा,मेघा पंड्या ,मिनाक्षी पंड्या,हेमलता शर्मा,रेणुका शर्मा,दीपिका शर्मा,संगीता जोशी,रोशनी शर्मा,रीना ,शर्मामंजुला शर्मा,गीता शर्मा,कोमल सहित अनेक विप्र महिलाओ ने समवेत स्वर में सम्मेलन और खेलकूद के आयोजन में भाग लेने का संकल्प लिया।