करौली 22 अप्रैल। जिला प्रशासन, बाल अधिकारिता, पुलिस विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं एक्शनएड- यूनिसेफ करौली के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस थाना कुड़गाव में सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी, ग्राम रक्षक, सामुदायिक लीडर्स एवं व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अनिल शर्मा की अध्यक्षता एवं एसएचओ सीआई चंचल शर्मा के सानिध्य में बैठक आयोजित की गई।
एक्शनएड-यूनिसेफ जिला समन्वयक दिनेश कुमार बैरवा ने बताया कि बैठक में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अनिल शर्मा ने लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम-2012, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण नियम-2020 एवं किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 यथासंशोधित अधिनियम-2021 तथा नियम 2016 यथासंशोधित नियम-2022 एवं बच्चों के अधिकारों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा बाल विवाह की रोकथाम पर जोर दिया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।