गंगापुर सिटी।पंकज शर्मा। आज दिनांक 13.02 .2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति गंगापुर सिटी अध्यक्ष श्री अखिलेश कल्याण द्वारा दिनांक 8. 3.2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के संबंध में उप जिला कलेक्टर गंगापुर सिटी बृजेंद्र मीणा, पुलिस उपअधीक्षक गंगापुर सिटी श्री संतराम मीणा, लीगल डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, बैंक ऑफ़ बड़ौदा सुनील मौर्य, अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग गंगापुर सिटी रूप सिंह मीणा , श्री दिनेश शर्मा अध्यक्ष बार एसोसिएशन गंगापुर सिटी की बैठक आयोजित की गई बैठक में श्रीमान तालुका अध्यक्ष साहब द्वारा सभी प्रशासनिक विभागों को लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए पुलिस उपाधीक्षक गंगापुर सिटी को निर्देश दिए गए कि तालुका मुख्यालय स्थित समस्त न्यायालय में चल रहे लंबित प्रकरणों में समय पर तामील करवाई जाए तथा लोक अदालत को सफल बनाने के लिए सभी विभागों के सहयोग का आह्वान किया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।