सवाई माधोपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 13.02.2025 गुरूवार को न्यायालय मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण सवाई माधोपुर में पंकज नरूका न्यायाधीश मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण की अध्यक्षता में मोटर वाहन दुर्घटना दावा प्रकरणों से संबंधित अधिकाधिक प्रकरणों का 08 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सहमति के माध्यम से निस्तारण पर विचार-विमर्श किये जाने हेतु बीमा कंपनियों के अधिवक्ताओं एवं क्लेमेन्ट अधिवक्ताओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया। उन्होनें बैठक में उपस्थित अधिवक्ताओं को जल्द से जल्द क्लेम के प्रस्ताव संबंधित बीमा कंपनियों को जमा करने के लिए निर्देशित करते हुए क्लेम प्रकरणों के राजीनामे में होने वाली असुविधा के संबंध में जानकारी ली गई। क्लेम प्रकरणों में विलम्ब के कारण पीड़ित पक्षकारान को आर्थिक हानि का सामना करना पड़ता है, इसके लिए सभी अधिवक्ताओं से अपील की गई कि क्लेम प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी समझौते से निस्तारण कराये जाने का प्रयास करें, जिससे न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की संख्या कम हो सकें, साथ ही पक्षकारों को भी शीघ्र न्याय मिल सके। बैठक में समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा बीमा कम्पनी व क्लेमेन्ट अधिवक्ताओं में राधामोहन शर्मा, जितेन्द्र कुमार शर्मा, शरद कुमार यादव, राकेश कुमार तिवाड़ी, राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, सुल्तान सिंह, चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव, राजेन्द्र यादव उपस्थित रहे।
साथ ही समीक्षा गौतम, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एडीआर सेन्टर सवाई माधोपुर में राजस्व प्रकरणों हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी अति. जिला कलेक्टर रामकिशोर मीना तथा पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी अति. पुलिस अधीक्षक की ओर से विभागीय प्रतिनिधि पिन्टु कुमार (उपाधीक्षक यातायात पुलिस) के साथ बैठक का आयोजन कर राजस्व न्यायालयों में लंबित एवं प्री-लिटीगेशन स्तर के राजीनामा योग्य प्रकरणों का आपसी सुलह एवं समझाइश के माध्यम से अधिकाधिक निस्तारण के संबंध में जोर दिया गया तथा सचिव समीक्षा गौतम द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक की ओर से विभागीय प्रतिनिधि पिन्टु कुमार (उपाधीक्षक यातायात पुलिस) को न्यायालयों द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जारी नोटिसों की तामील त्वरित गति से करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं नगर विकास न्यास से उपस्थित विभागीय प्रतिनिधि आलोक उज्ज्वल तथा तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा को राजीनामा योग्य प्रकरणों को चिन्हित कर राष्ट्रीय लोक अदालत में रैफर करवाने, रैफर किए गए प्रकरणों में प्री-काउंसलिंग शिविर आयोजित करने, राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के संबंध में दिशा-निर्देश प्रदान किये गये।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।