केला देवी लक्खी मेले में बालश्रम एवं भिक्षावृति की रोकथाम को लेकर बैठक आयोजित


करौली 25 मार्च। जिला बाल कल्याण समिति, कार्यालय में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अनिल शर्मा की अध्यक्षता में बाल संरक्षण मुद्दों को लेकर बैठक आयोजित की गई।
एक्शनएड यूनिसेफ जिला समन्वयक दिनेश कुमार बैरवा ने बताया कि बैठक में बाल मैत्रीपूर्ण करौली अभियान, केला देवी मेले में बालश्रम एवं भिक्षावृति की रोकथाम, अक्षय तृतीया, पीपल पूर्णिमा अन्य अबूझ सावों सहित सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलनों में बाल विवाह की रोकथाम को लेकर चर्चा की गई।
बैठक की शुरुआत करते हुए जिला समन्वयक दिनेश कुमार बैरवा ने केला देवी लक्खी मेले में बच्चों द्वारा भिक्षावृति एवं बाल श्रम करवाने की आशंका जताई। उन्होंने कहा कि मेले में चाय, ज्यूस, खिलौने आदि की दुकानों पर बालश्रम करवाया जा सकता है। साथ ही भिक्षावृति में भी बच्चों को लिप्त किया जा सकता है। उन्होंने बाल मैत्रीपूर्ण करौली अभियान में विभागों द्वारा तय गतिविधियों का आयोजन करवाने एवं जिलें में अक्षय तृतीय, पीपल पूर्णिमा, अन्य अबूझ सावों के साथ सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित सामुहिक विवाह सम्मेलनों के दौरान आयोजित विवाह समारोह में बाल विवाह की रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान चलाने की बात कही।
बाल कल्याण समिति सदस्य फजले अहमद ने जिलें में बाल संरक्षण को लेकर किये गये कार्यों की समीक्षा करते हुए ओर गति लाने की बात कही साथ ही जिले में बालश्रम की रोकथाम को लेकर 26 मार्च से हॉटस्पॉट क्षेत्र में दबिश देकर बाल श्रमिकों की पहचान कर रेस्क्यू एवं पुनर्वास करने की बात कही। सदस्य फरीदा शाह ने बाल विवाह की रोकथाम एवं बाल मैत्रीपूर्ण करौली अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर की जाने वाली अन्य गतिविधियों के संबंध में बताया।
अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि बाल विवाह की रोकथाम को लेकर बाल विवाह मुक्त करौली अभियान के अंतर्गत सभी विभागों के अधिकारियों को ग्राम एवं ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता करने की आवश्यकता है। बैठक में नेहरू लाल बैरवा स्वयंसेवक नेहरू युवा केंद्र करौली, लोकेन्द्र शर्मा सहित स्टाफ मौजूद रहा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now