करौली 8 फरवरी। जिला प्रशासन, बाल अधिकारिता, पुलिस विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नेहरू युवा केंद्र एवं एक्शनएड- यूनिसेफ करौली के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस थाना सपोटरा में सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी, ग्राम रक्षक, सामुदायिक लीडर्स एवं व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ जिला युवा अधिकारी, शरद त्रिपाठी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में एक्शनएड-यूनिसेफ जिला समन्वयक दिनेश कुमार बैरवा ने जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में करौली पुलिस द्वारा चलायें जा रहे विशेष अभियान साइबर शील्ड, स्मैक आउट, हेलमेट लगाओ जान बचाओ अभियान में सभी को सहयोग कर सामाजिक इन बुराईयों को समाप्त करने पर जोर दिया। जिला समन्वयक ने साइबर अपराध से सुरक्षा के बारें में बतातें हुए कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति को ओटीपी नही देवे, अनजान लिंक को नही खोलें, लालच में नही आये एवं किसी के फोन कोल पर धमकी से नही डरें। अगर आपके साथ साइबर ठगी हो जाती है। तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करावे या साइबर क्राइम डॉट जिओ वी डॉट इन कर लोगिन कर शिकायत रजिस्टर करें। उन्होंने नशे से बचने एवं नशामुक्त समाज के निर्माण पर जोर देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति नशीली सामग्री की तस्करी करता है तो उसकी शिकायत शीघ्र संबंधित पुलिस थाने में देवे।
थानाधिकारी धारा सिंह मीणा ने जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हेलमेट लगाओ अभियान, सायबर अपराध की रोकथाम एवं नशामुक्ति के साथ बाल संरक्षण मुद्दों पर सभी को सहयोग करने की अपील की इस दौरान उपस्थित सभी सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी, ग्राम रक्षक एवं सामुदायिक लीडर्स ने बाल संरक्षण मुद्दों के साथ जिला पुलिस के अभियानों में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की बात कही। बैठक में समस्त पुलिस स्टाफ सपोटरा सहित आमजन मौजूद रहे।
2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।