राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बैठक आयोजित


सवाई माधोपुर, 9 दिसंबर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव समीक्षा गौतम ने सोमवार को न्यायालय परिसर बौंली में विकास नेहरा अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति बौंली, अधिवक्तागण, प्रशासनिक अधिकारियों एवं बैंक व सरकारी विभागों के प्रतिनिधियो के साथ आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियो के संबंध में बैठक का आयोजन किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने बैठक में न्यायालय में लंबित एवं प्री-लिटिगेशन स्तर के प्रकरणों का आपसी सुलह एवं समझाइश के माध्यम से अधिकाधिक निस्तारण के संबंध में जोर दिया गया।
उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधिगण को राजीनामा योग्य प्रकरणों को चिन्हित कर राष्ट्रीय लोक अदालत में रैफर करवाने, रैफर किए गए प्रकरणों में प्री-काउंसलिंग शिविर आयोजित करने, नोटिसों की समय पर तामील करने आदि के संबंध में दिशा-निर्देश प्रदान किए। साथ ही उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधिगण को लोक अदालत के संबंध में स्वयं फील्ड में जाकर और कार्मिकों के माध्यम से आमजन के बीच राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रचार करने के संबंध में निर्देशित किया।
बैठक में थानाधिकारी बौंली राधारमण गुप्ता, थानाधिकारी मित्रपुरा यशपाल सिंह, बैंक ऑफ बड़ौदा बौंली के मैनेजर रामलाल मीणा, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बौंली के सहायक अभियंता नरेंद्र कुमार, अभिभाषक संघ बौंली के अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी, एडवोकेट गणपत लाल गुर्जर, जाहिद शिरवानी, अनिल कुमार शर्मा, दौलत सिंह राजावत, पीएलवी अखिलेश शर्मा, मीनू कुमारी, बामचंद भदौरिया एवं अन्य प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now