गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित


गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर सम्बंधित विभाग के अधिकारीयों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

जिला कलेक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक

डीग 16 जनवरी – मंगलवार को गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर पंचायत समिति सभागार में जिला कलेक्टर डीग शरद मेहरा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस को गरिमामय एवं पूर्ण उत्साह के साथ मनाने के निर्देश देते हुए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस मौके पर बैठक में कलेक्ट्रेट प्रांगण एवं कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई, लाउडस्पीकर, पेयजल,पार्किंग, चिकित्सा व्यवस्था सहित परेड की तैयारियों एवं राष्ट्रगान,वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, निरीक्षण हेतु जीप की व्यवस्था सहित संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह के कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से कराया जाए। उन्होंने अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों को गंभीरता से लेते हुए समय सीमा में सम्पादित करने तथा कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप करवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर रणजीत सिंह,डीपटी एसपी आशीष प्रजापति,नगर परिषद आयुक्त नरसीलाल मीना,संयुक्त निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग कमल शर्मा, कोषाधिकारी डीग देवेंद्र धवन, जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप सिंह, जिला रसद अधिकारी पवन अग्रवाल, अधिशासी अभियन्ता विजय सिंह, सीडीपीओ आशा गुर्जर, जिला शिक्षा अधिकारी नीलकमल गुर्जर सहित बड़ी संख्या में संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now