नवीन जिलों के प्रस्तावित स्थापना दिवस कार्यक्रम के संबंध में बैठक आयोजित


नवीन जिलों के प्रस्तावित स्थापना दिवस कार्यक्रम के संबंध में बैठक आयोजित

भरतपुर, 04 अगस्त। विशेषाधिकारी डीग शरद मेहरा की अध्यक्षता में नवीन जिला डीग के प्रस्तावित स्थापना दिवस की तैयारियों के संबंध में कलैक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई।
बैठक में विशेषाधिकारी डीग शरद मेहरा ने कार्यक्रम हेतु सभा स्थल का चिन्हीकरण करते हुए किशनलाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डीग में लगभग 5 हजार से अधिक व्यक्तियों हेतु बैठक व्यवस्था के लिए वॉटरप्रूफ डोम तैयार करवाने के निर्देश सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने सभा स्थल पर विशिष्ठ अतिथियों के उद्बोधन हेतु मंच एवं सभा स्थल की साफ-सफाई तथा सजावट हेतु नगरपालिका डीग के अधिशाषी अधिकारी के साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक को मंच पर बडी एलईडी के साथ ही इंटरनेट व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बैठक में डीग क्षेत्र के मंत्रियों एवं विधायकगणों के साथ ही सरपंच, वार्डपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति हेतु आमंत्रित करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने विद्युत व्यवस्था निर्बाद्ध रखने हेतु अधिकारियों को देते हुए सभा स्थल पर एम्बूलेंस, दवाओं एवं चिकित्सकों की पर्याप्त व्यवस्था रखने के साथ ही आमजन के वाहनों के लिये पार्किंग व्यवस्था कॉलेज ग्राउण्ड में करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर हवन व पूजा अर्चना की व्यवस्था करने एवं पट्टिका बनवाने के निर्देश देते हुये बताया कि कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया जायेगा।
बैठक में विशेषाधिकारी पुलिस ब्रजेश ज्योति उपाध्याय, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार, एसीएम भारती भारद्वाज, उपनिदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग पुष्पेन्द्र कुंतल, जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमसिंह कुंतल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now