सवाई माधोपुर| द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत की पूर्व तैयारियों को लेकर आज दिनांक 24.04.2025 को समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई माधोपुर एवं विकास नेहरा अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति बौली व वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बौली की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में 10 मई को आयोजित होने वाली द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में पूर्व तैयारियों पर चर्चा की गई। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति बौंली के तत्वावधान में 10 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य दीवानी, राजस्व, फौजदारी मामलों तथा धारा 138 एन.आई एक्ट के लंबित मामलों तथा सभी प्रकार के प्री-लिटीगेशन मामलों में आपसी समझाइश एवं राजीनामा के माध्यम से निस्तारण हेतु द्वितीय ऑफलाइन/ऑनलाइन राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। उक्त आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में पक्षकारों के मध्य आपसी समझाइश से अधिकाधिक प्रकरणों के निस्तारण हेतु बैठक में जोर दिया गया।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।