भीलवाड़ा। डीडी आईसी डीएस कार्यालय में आंगनबाड़ी कर्मियों की समस्याओं पर पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिलाध्यक्ष रजनी शक्तावत ने बताया कि दो घण्टे चली बैठक मैं बकाया मानदेय, स्वयंम सहायता समुह के बकाया भुगतान, भवन किराया, पोषण टेकर,पीऐमजीवाई एवम अन्य बकाया भुगतान दिलाने पर वार्ता हुई। डीडी मेडम ने अब तक हुये भुगतान की जानकारी दी। भविष्य में समय पर भुगतान हो इस हेतु सीडीपीओ साहबान को आदेश दिये। हर दो माह में परियोजना स्तर पर मिटीग हेतू भी आदेश दिये। सेक्टर मिटीग में हर माह जमा होने वाले भुगतान की सूचना भी कार्यकर्ता को मिलेगी। दोनों मानदेय एक जगह से कराने हेतू निदेशक जी को पत्र लिखा जावेगा। मीटिंग में डीडी मेडम के साथ सभी सीडीपीओ एव भामस नेता प्रभाष चौधरी, जिला अध्यक्ष रजनी शक्तावत, पद्मा शर्मा, रामकन्या सोनी आदि उपस्थित थे।