बाल विवाह की रोकथाम के लिए सामुहिक विवाह सम्मेलन समिति के साथ बैठक आयोजित


करौली 23 अप्रैल। जिलें में जिला प्रशासन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं एक्शनएड – यूनिसेफ करौली द्वारा बाल विवाह मुक्त करौली अभियान के दूसरे चरण के अंतर्गत चलायें जा जागरूकता अभियान के तहत जाटव – बैरवा सामुहिक विवाह सम्मेलन समिति के साथ बैठक समिति कार्यालय शिकारगंज मडरायल रोड़ करौली पर आयोजित की गई।
एक्शनएड यूनिसेफ जिला समन्वयक दिनेश कुमार बैरवा ने बताया कि बैठक में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अनिल शर्मा, सदस्य फजले, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 प्रभारी भीकमसिहं, सहयोग सेवा संस्थान के अध्यक्ष घनश्याम लोखा, नेहरू युवा केंद्र स्वयंसेवक नेहरू लाल बैरवा, लोकेन्द्र शर्मा एवं जाटव- बैरवा सामुहिक विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष हटटीराम ठेकेदार, महामंत्री रामगिलाश जाटव, कोषाध्यक्ष प्रकाश चंद जाटव, दौलतराम, दुर्गा लाल, आदि के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति द्वारा 30 अप्रैल को आखातीज अक्षय तृतीया पर आयोजित सामुहिक विवाह सम्मेलन में बाल विवाह की रोकथाम पर चर्चा की गई। जिस पर सम्मेलन सम्मेलन द्वारा सभी 51 जोड़ों के दस्तावेज व पत्रावली दिखाई गई जिसमें सभी जोड़ों के लड़के लड़की बालिग पाये गये। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल शर्मा बैठक में बाल विवाह के खतरों पर चर्चा की और इसे रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने बाल विवाह की बढ़ती घटनाओं को रोकने और लोगों को जागरूक करने के लिए यह बैठक आयोजित करने की बात कही|


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now