प्रयागराज।लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में जनपद प्रयागराज में 25 मई 2024 को मतदान सम्पन्न होना है। मतदाता पंजीकरण हेतु विशेष पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न तिथियों के माध्यम से मतदाता पंजीकरण का कार्य कराया गया है। ऐसे अर्ह मतदाता जिनके द्वारा अब तक पंजीकरण नहीं कराया जा सका है, उन्हें मतदाता के रूप में पंजीकरण कराये जाने एवं आगामी 25 मई, 2024 को शत-प्रतिशत मतदान किये जाने के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन में केन्द्रीय/राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई।मतदाता पंजीकरण एवं मतदाता जागरूकता हेतु उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों से चर्चा करते हुए मुख्य विकासअधिकारी ने कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व है। हम सबको मिलकर जनपद के छूटे हुए मतदाताओं का पंजीकरण एवं मतदान तिथि को शत-प्रतिशत मतदान किये जाने हेतु जागरूक करना है।चर्चा के क्रम में स्वीप योजना के अन्तर्गत पूर्व से संचालित कार्ययोजना के अतिरिक्त सभी विभागों द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु अपने-अपने विभाग की प्रभावी कार्ययोजना 30 मार्च 2024 तक तैयार कर जिला विद्यालय निरीक्षक/सहायक नोडल अधिकारी स्वीप प्रयागराज के माध्यम से प्रस्तुत करने को कहा है। विभिन्न विभागों द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु दिये गये सुझावों को सम्मिलित करते हुए कार्यवृत्त निर्गत किये जाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को दायित्व सौंपा गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से आकाशवाणी, रेल, डाक विभाग, खाद्य एवं रसद, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, खेल, संस्कृति विभाग, विकास प्राधिकरण, नगर निगम, परिवहन निगम, पंचायती राज विभाग, युवा कल्याण विभाग सहित विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उपस्थित सभी अधिकारियों/प्रतिनिधियों द्वारा लोकतंत्र के इस महान पर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने एवं समाज में जागरूकता उत्पन्न करने का संकल्प लिया गया। अन्त में मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप द्वारा मतदाता शपथ दिलायी गयी। पी0एन0 सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक/सहायक नोडल अधिकारी स्वीप द्वारा आभार एवं धन्यवाद के साथ बैठक समाप्त हुयी।