राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायिक अधिकारीगण के साथ किया बैठक का आयोजन


देवेन्द्र दीक्षित अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायिक अधिकारीगण के साथ किया बैठक का आयोजन

सवाई माधोपुर| माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार देवेंद्र दीक्षित अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु आज दिनांक 17.02.2025 सोमवार को जिला न्यायालय सवाई माधोपुर में न्यायिक अधिकारीगण के साथ बैठक का आयोजन किया गया। देवेन्द्र दीक्षित अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि इस वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन के माध्यम से दिनांक 08 मार्च 2025 को किया जा रहा है, जिसमें वन टाइम सेटलमेंट ऑफर के माध्यम से प्री-लिटिगेशन प्रकरणों, मोटर दुर्घटना दावों से संबंधित क्लेम के विवाद, एनआई एक्ट धारा 138, धन वसूली के सभी प्रकार के विवाद एवं वसूली के लंबित प्रकरणों सहित गृहकर के विवाद, स्थानीय निकायों द्वारा वसूली से संबंधित सभी प्रकार के विवाद, सभी प्रकार के राजस्व विवाद तथा अन्य सभी प्रकार के सिविल विवाद, उपभोक्ता विवाद, जनउपयोगी सेवाओं से संबंधित विवाद एवं अन्य राजीनामा योग्य विवादों का निस्तारण किया जाना है।
उन्होंने उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण को न्यायालयों में लंबित अधिकाधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 08 मार्च 2025 में रैफर करवाकर उनका निस्तारण करवाये जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
मीटिंग में जिला मुख्यालय पर स्थित न्यायालयों से विशिष्ट न्यायाधीश एससी/एसटी न्यायालय सुन्दर लाल बंशीलाल, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश भावना भार्गव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष सिंह आढा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गार्गी चौधरी, प्रिंसीपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड (सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट खंडार) अरविन्द कुमार यादव उपस्थित रहे ।
साथ ही जिला मुख्यालय के बाहर अधीनस्थ तालुकाओं गंगापुर सिटी, बौंली, बामनवास पर स्थित न्यायालयों से न्यायिक अधिकारीगण जरिये वीसी मीटिंग में उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now