प्रयागराज।उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करते हुए उसकी सूचना उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा।उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से जनपद के प्रत्येक मतदान स्थलों पर बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति करते हुए उसकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को शुद्ध बनाने में बूथ लेवल एजेंट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने यह भी कहा कि बूथ लेवल एजेंट को उस नामावली के सुसंगत भाग, जिसके लिए वह नियुक्त किया गया है, वह उस क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में पंजीकृत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 14(बी) के अनुसार युवाओं (जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है) के लिए मतदाता सूची में पात्रता के रूप में चार अर्हता तिथियां अर्थात प्रत्येक वर्ष 01 जनवरी को विशेष पुर्नरीक्षण एवं 01 अप्रैल, 01 जुलाई और 01 अक्टूबर निरंतर पुर्नरीक्षण हेतु तिथिया निर्धारित की गयी है। ऐसे व्यक्ति जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हो या पूर्ण कर लिए हो, वह अपना नाम मतदाता सूची में ऑनलाइन एवं ऑफ लाइन पंजीकृत करा सकते है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली को शुद्ध/त्रुटिरहित तैयार किए जाने हेतु अपना सुझाव दिए जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगणों के अलावा उपजिलाधिकारीगण एवं निर्वाचन कार्यालय से सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।