किसानों की आय बढाना, कृषि निर्यात नीति का उद्देश्य तथा जी0आई0 टैग वाले कृषि उत्पादों के लाभ एवं महत्व
प्रयागराज।मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में शुक्रवार को गांधी सभागार में कृषि निर्यात नीति-2019़ के क्रियान्वयन अनुश्रवण हेतु गठित मण्डल स्तरीय कृषि निर्यात निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रयागराज मण्डल में क्लस्टर सूची में जनपद प्रतापगढ से आम व आवला, जनपद कौशाम्बी से केला आवला अमरूद ताजी सब्जी एवं लाल सुर्ख अमरूद, फतेहपुर से केला आवला ताजी सब्जी प्रयागराज से लाल सुर्ख अमरूद आलू आवला प्रसंस्कृत उत्पाद सम्मिलित है एवं जनपद कौशाम्बी, फतेहपुर और प्रयागराज से क्रमशः मेंथा आलू और धान, मिलेट, गेहूॅ व ताजी सब्जियों को जोडे जाने का प्रस्ताव जिलाधिकारियों के माध्यम से निदेशक कृषि विपणन को प्रेषित कराया जा चुका है। सहायक कृषि विपणन अधिकारी, प्रयागराज द्वारा यह भी बताया गया कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2024-25 में कुल कृषि निर्यात 6384.35 मैट्रिक टन हुआ, जिसकी कुल कीमत रू0 27.28967 करोड है। प्रस्तुति के दौरान यह भी बताया गया कि जी0आई0 टैग के द्वारा कृषि उत्पादों के अनाधिकृत प्रयोग पर अंकुश लगाया जाता है।मण्डलायुक्त प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज द्वारा उपनिदेशक उद्यान के अनुरोध पर निर्यात क्वालिटी टेस्टिग लैब प्रयागराज मण्डी समिति में स्थापित कराये जाने के सम्बन्ध में संयुक्त रिपोर्ट प्रस्तुत करने की अपेक्षा की गयी। सुधीर कुमार कौडिहार आर्गेनिक एफ.पी.सी. द्वारा मण्डल स्तर पर एम.आर.एल. परीक्षण की व्यवस्था किये जाने के क्रम में मण्डलायुक्त द्वारा उपनिदेश उद्यान को इस उपकरण को मण्डल स्तर पर स्थापित कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में उपनिदेशक उद्यान, सहायक आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन, संयुक्त आयुक्त उद्योग, अपर निदेशक पशुपालन, उपनिदेशक प्रा0/विप0मण्डी परिषद, उपनिदेशक मत्स्य, अनिल शर्मा नाबार्ड प्रतिनिधि, डा0 बी.के. द्विवेदी एन.जी.ओ. प्रतिनिधि, अशोक कुमार सिंह , सुधीर कुमार मौर्या, श्यामू द्विवेदी, सन्दीप कुमार एफ.पी.ओ. प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।