भीलवाड़ा|भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा जिला कार्यालय पर संगठन संरचना जिला प्रभारी दिनेश चंद्र भट्ट के मुख्य आतिथ्य एवं जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता में विधानसभा संयोजकों की बैठक आयोजित हुई।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि बैठक में जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने विधानसभा संयोजकों से अपने अपने क्षेत्र में बूथ संरचना एवं गठन को लेकर चर्चा की और साथ ही प्रत्येक विधानसभा के प्रत्येक मंडल में सभी बूथों की संरचना का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला संगठन संरचना प्रभारी दिनेश चंद्र भट्ट ने जिले के सभी मंडल अध्यक्षों एवं भाजपा विधायकों के साथ समन्वय कर बूथ समितियों के गठन के कार्य को समय पर संपादित करने की बात कही। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी ने किया।
इस अवसर पर संगठन संरचना सह प्रभारी कल्पेश चौधरी, विधानसभा संयोजक अनिल जैन, ओम भंडिया, रामेश्वर छीपा, अनिल पारीक आदि उपस्थित रहे।