सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा पार्षदो की बैठक सम्पन्न


प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आज

सवाई माधोपुर 16 सितम्बर। सदस्यता अभियान 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित की अध्यक्षता में भाजपा जिला कार्यालय पर नगर परिषद सवाई माधोपुर के पार्षदों की बैठक संपन्न हुई। जिसमंे सदस्यता अभियान के प्रभारी राजेंद्र पराना, जिला संयोजक दिनदयाल अग्रवाल एवम नगर परिषद के कार्यवाह सभापति सुनील तिलकर उपस्थित रहे।
जिला मिडिया प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया की जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित ने पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी पार्षदों को अपने वार्डों में प्रत्येक बूथ पर और प्रत्येक घर में जाकर सदस्यता अभियान के सदस्य बनाने हैं। जिला अध्यक्ष ने बताया की 17 सितम्बर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सुबह 10 बजे से लेकर 2 बजे तक सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर में स्वैच्छिक ब्लड डोनेशन का कैंप रखा गया है। जिसमें सभी भाजपा के कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी उपस्थित रहे और रक्तदान कर शिविर में भाग ले। इस दौरान पूर्व सभापति कमलेश जैलिया सहित भाजपा के पार्षद उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  निरंकारी मिशन की सेवादारों ने चलाया स्वच्छता अभियान
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now